थाना तिल्दानेवरा पुलिस द्वारा चोरी करने वाले 03 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार
दिनांक 04/09/23
● थाना तिल्दानेवरा पुलिस द्वारा चोरी करने वाले 03 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार
● आरोपियों के कब्जे से चोरी गये गैस सिलेंडर, होम थियेटर, मिक्सी,चुल्हा, कढ़ाही, गंजा को किया गया जप्त
● थाना तिल्दानेवरा जिला-रायपुर
अप.क्र.387/23 धारा:- 457,380,34 भादवि
नाम/ पता आरोपीगण:-
- हेमंत कुमार सूर्यवंशी पिता घासीराम सूर्यवंशी उम्र-40 वर्ष साकिन कोहका भाठा वार्ड क्र.02 FCI न्यू काम्प्लेक्स के पीछे थाना तिल्दानेवरा जिला-रायपुर
02.बालक दास कुर्रे पिता मिलावन उर्फ मिलन कुर्रे उम्र-22 साल साकिन वार्ड क्र.08 घासीदास चौक के पास तुलसी नेवरा थाना तिल्दानेवरा जिला-रायपुर
03.ओमप्रकाश सोनवानी पिता गेंदूराम सोनवानी उम्र-32 साल साकिन वार्ड क्र.04 दाउजी गैरेज के बाजू तुलसी नेवरा थाना तिल्दानेवरा जिला-रायपुर*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत अग्रवाल के दिशा निर्देश पर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक(ग्रामीण) नीरज चन्द्राकर के मार्गदर्शन में तथा नगर पुलिस अधीक्षक (विधानसभा) रायपुर के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी तिल्दानेवरा के नेतृत्व में संपत्ति संबंधी अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाने चोरी गये मशरुका के साथ चोरों को गिरफ्तार किया गया है।*
विवरण:- इस प्रकार है कि प्रार्थी के द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि एग रोल एवं बिरयानी सेंटर ग्राम कोहका हाउसिंग बोर्ड के सामने किराये के दुकान में चलाता हूँ कि दिनांक 02/09/2023 को दोपहर 12:00 बजे एग रोल बिरयानी सेंटर खोलकर बिक्री करने के बाद रात्रि करीब 10:30 बजे दुकान को बन्द कर घर आ गया था कि दिनांक 03/09/2023 के दोपहर 12:30 बजे दुकान खोलने गया तो देखा कि दुकान का शटर में लगा ताला नहीं था, दुकान के शटर को खोलकर अंदर जाकर देखे तो 04 नग गैस सिलेंडर, 01 नग होम थियेटर, 01 नग मिक्सी, 01 नग गैस चूल्हा, 03 नग कड़ाही, 02 नग गंजा, 30 नग प्लास्टिक का प्लेट, 01 किलो वाला 12 पैकेट चॉवल पुरानी इस्तेमाली जुमला कीमती 35000/ रू तथा गले में रखे नगदी रकम 5500/रू जुमला कीमती 40500/ रू नही था कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया।
दौरान विवेचना मुल्जिम पतातलाश पर संदेह में हेमंत कुमार सूर्यवंशी और उसके साथी लोग को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर चोरी करना स्वीकार किये। जिनसे गवाहो के समक्ष पूछताछ कर मेमो० कथन लेखबद्ध किया गया जो जुर्म करना स्वीकार करते हुये चोरी की योजना बनाकर 04 नग गैस सिलेंडर, 01 नग होम थियेटर, 01 नग मिक्सी, 01 नग गैस चूल्हा, 03 नग कडाही, 02 नग गंजा व नगदी रकम 1700/रू को चोरी करना, चोरी की रकम को खा पीकर खर्च कर देना व बाकी सामानों को बरामद करा देना बताने पर क्रमशः आरोपी हेमंत कुमार सूर्यवंशी से 04 नग गैस सिलेंडर व 01 नग गैस चूल्हा व ताला तोड़ने में उपयोग किया गया लोहे के रॉड।
आरोपी बालकदास कुर्रे से 01 नग मिक्सी, 02 नग गंजा तथा आरोपी ओमप्रकाश सोनवानी से 01 नग होम थियेटर, 03 नग कड़ाही जप्त किया गया* प्रकरण में वजाप्ता सुमार किया गया, आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के आदेश से जेल भेजा गया।