रायपुर पुलिस

दिनाक 26/11/2023

प्रत्तिबधित नशीली कैप्सूल के साथ 02 आरोपी गिरफ्तार

श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के द्वारा शहर में अवैध मादक पदार्थ बिक्री करने वालो एवं उसके विरुद्ध कठोर कार्यवाही करने निर्देश दिये गये है जिसके तारतम्य दिनाक 26/11/23 को मुखबीर सूचना मिला कि थाना सरस्वती नगर क्षेत्रातगर्त दो व्यक्ति त्रिमूर्ति चौक कुकुरबेड़ा के पास में अवैध रूप से प्रतिबंधित नशीली कैप्सुल रखकर ब्रिकी कर रहे है सूचना पर श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर रायपुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम रायपुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम रायपुर एवं नगर पुलिस अधीक्षक महोदय आजाद चौक रायपुर के मार्गदर्शन में पेट्रोलिग पार्टी एवं सायबर टीम को रवाना किया गया जो उक्त घटना स्थल पहुँचकर मौके पर मुखबीर के बताये अनुसार दोनों व्यक्ति को पकडकर नाम पता पुछने पर अपना नाम 01 मलिन्दर सिंग पिता स्व छत्रपाल सिंग उम्र 30 साल निवासी कुकुरबेड़ा गुरुद्वारा के पास रायपुर 02 प्रकाश ताडी पिता मेघों तांडीउम्र 23 साल निवासी कुकुरबेडा गुरुद्वारा के पास रायपुर जिसके कब्जे से पीले रंग के कैरी बैग में रखे प्रतिबंधित नशीली कैप्सुल SPASMO-PROXYVON PLUS ट्रामाडॉल कुल 480 नग किमती 4648 रूप्ये एवं ब्रिकी रकम 1500 रूपये को जप्त कर थाना लाया आरोपीगण के विरूद्ध थाना सरस्वती नगर रायपुर में अप.क्र 323/23 धारा 22 (सी) N.D.P.S. ACT कायम कर आरोपीगन को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया ।

नाम आरोपी
01 मलिन्दर सिंग पिता स्व. छत्रपाल सिग उम्र 30 साल निवासी कुकुरबेडा गुरूद्वारा के पास रायपुर

  1. प्रकाश ताण्डी पिता मेघो ताड़ी उम्र 23 वर्ष निवासी कुकुरबेड़ा गुरुद्वारा के पास रायपुर

जप्ती- प्रतिबंधित नशीली कैप्सुल SPASMO-PROXYVON PLUS ट्रामाडॉल कुल 480 नग किमती 4648 रूप्ये ब्रिकी रकम 1500 रूपये जुमला किमती 6348 रूपये

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed