अवैध रूप से शराब परिवहन करते 02 आरोपी गिरफ्तार
रायुपर पुलिस
दिनांक 17.09.2023
अवैध रूप से शराब परिवहन करते 02 आरोपी गिरफ्तार
34(2) आबकारी एक्ट के तहत् की गई कार्यवाही
विवरण- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रशांत अग्रवाल द्वारा शासन के मंशानुसार समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों,ं थाना प्रभारियों सहित प्रभारी एण्टी क्राईम एवं साईबर यूनिट को अन्य राज्यों से आने वाले शराब की तस्करी रोकने के साथ ही अवैध रूप से शराब की खरीदी-बिक्री करने वाले लोगों के संबंध में पतासाजी कर कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है। जिसके तारतम्य में रायपुर पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं प्रभारी ए.सी.सी.यू. सहित थाना प्रभारियों द्वारा इस संबंध में सूचना संकलन कर मुखबीर लगाने के साथ ही अन्य माध्यमों से भी जानकारी एकत्रित किए जा रहे है।
इसी तारतम्य में दिनांक 17.09.2023 को थाना उरला पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि दो व्यक्ति मो.सा.क्र. सीजी 04 पीसी 8447 में अवैध शराब बिक्री हेतु रखकर परिवहन करते उरला भट्टी से सिंघानिया चौक उरला तरफ जा रहे है जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन व थाना प्रभारी उरला के नेतृत्व में थाना उरला पुलिस टीम वाहन एवं वाहन में सवार व्यक्तियों को पकड़ने हेतु क्षेत्र में पेट्रोलिंग कर पतासाजी की जा रही थी। इस दौरान टीम के सदस्यों को उरला शराब भट्टी के पास मेन रोड में मुखबीर के बताये अनुसार दो व्यक्ति वाहन क्र. सीजी सीजी 04 पीसी 8447 में प्लास्टिक बोरी में अवैध शराब रखकर परिवहन करते पकड़ा गया। जिससे पूछताछ पर अपना नाम बोदु उर्फ अजय शुक्ला पिता राजेन्द्र शुक्ला उम्र 28 साल साकिन ब्राम्हरण पारा उरला एवं मोनु माल्या पिता स्व0 धनुक माल्या उम्र 26 साल साकिन प्रज्ञा स्कूल के पीछे उरला थाना उरला जिला रायपुर का निवासी होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा उनके मोटर सायकल में रखे प्लास्टिक के बोरी का तलाशी लेने पर, शराब रखा होना पाया गया। शराब रखने व परिवहन करने के संबंध में दोनों से वैद्य दस्तावेज की मांग करने पर उनके द्वारा किसी प्रकार का कोई दस्तावेज प्रस्तुत न कर टीम के सदस्यों को लगातार गुमराह करने का प्रयास किया जा रहा था। जिस पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से अवैध रूप से रखे 46 पौवा अंग्रेजी 8.280 लीटर कीमती 5060रू तथा शराब परिवहन में प्रयुक्त 01 नग मोटर सायकल क्र. सीजी 04 पीसी 8447 कीमती 45000/-रू जुमला कीमती 50060/-रू जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना उरला में अप.क्र.373 /23 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया।
गिरफ्तार आरोपी
01.बोदु उर्फ अजय शुक्ला पिता राजेन्द्र शुक्ला उम्र 28 साल साकिन ब्राम्हरण पारा उरला थाना उरला जिला रायपुर
02.मोनु माल्या पिता स्व0 धनुक माल्या उम्र 26 साल साकिन प्रज्ञा स्कूल के पीछे उरला थाना उरला जिला रायपुर