आरोपी के कब्जे से 9.9 लीटर अवैध शराब के साथ 01 आरोपी गिरफ्तार।
कुंजराम यादव बसना रिपोर्टर
दिनांक 11.07.2024 को जरिये मुखबिर सुचना मिली कि एक व्यक्ति अपने बजाज प्लेटिना मोटर सायकल में भारी मात्रा में अंग्रेजी एवं प्लेन शराब लेकर झिलमिला से ग्राम मुंधा सरायपाली की ओर आने वाला है जिस पर पुलिस टीम के द्वारा मुखबिर के निशानदेही पर ग्राम केंदुमुड़ी चौक के पास एक व्यक्ति को घेराबंधी कर पकडा गया। जिससे नाम पता पूछने पर अपना नाम (01) छबिलाल पटेल पिता सियाराम पटेल उम्र 48 वर्ष निवासी ग्राम मुंधा, सरायपाली महासमुन्द का निवासी होना बताये। जिसके कब्जे से एक काला रंग का कपड़ा थैला में भरा 37 पौवा प्लेन देशी शराब तथा एक लाल रंग का प्लास्टिक झोला में भरा 18 पौवा अंग्रेजी शराब कुल 55 पौवा 9.9 लीटर शराब किमती 5670 मिला। आरोपी को शराब रखने एवं परिवहन करने के संबंध में वैध दस्तावेज प्रस्तुत करने हेतु नोटिस दिया जो उक्त शराब को रखने एवं परिवहन के संबंध में कोई वैध दस्तावेज नही होना बताया। जिस पर पुलिस की टीम के द्वारा 9.9 लीटर शराब कीमती 5670 रूपये जप्त कर आरोपी के विरूध्द थाना सरायपाली में अपराध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत् कार्यवाही न्यायिक रिमाडं पर भेजा गया।