कार्रवाई ना होने पर महाविद्यालय के 14 सौ छात्र छात्राओं द्वारा थाना घेराव किया जायेगा — शिखा गेडाम

0

कार्रवाई ना होने पर महाविद्यालय के 14 सौ छात्र छात्राओं द्वारा थाना घेराव किया जायेगा — शिखा गेडाम

रंजीत बंजारे CNI न्यूज 23/04/24 बेमेतरा जिले के नवागढ़ में बीते दिनों नवागढ़ उड़ान एकेडमी के बाहरी व्यक्तियों के द्वारा महाविद्यालय प्राचार्य का स्थानांतरण करने व महाविद्यालय नवागढ़ प्रशासन पर अमर्यादित शब्दों के साथ आरोप लगाते हुए अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सौपा गया और यह दुष्प्रचार किया गया की महाविद्यालय के छात्र छात्रा महाविद्यालय के पीछे अश्लील हरकते करते हुए आये दिन दिखाई देते है जिसकी सूचना महाविद्यालय प्राचार्य कई बार दिया गया था परन्तु यह सभी जानकारी असत्य है महाविद्यालय मे ऐसी कोई घटना की जानकारी के बारे मे प्राचार्य को अवगत नही कराया गया है और ना हि ऐसी किसी भी प्रकार की घटना हुई है महाविद्यालय प्रशासन इस बात का पूर्णतः खंडन करती है जिसके विरोध मे आज महाविद्यालय के भारी संख्या मे नियमित छात्र छात्राओं के द्वारा नवागढ़ थाना प्रभारी जी को उचित से उचित जांच कर कार्यवाही करने हेतु ज्ञापन सौपा गया और जिन व्यक्तियों के द्वारा यह भ्रामक जानकारी समाचार पत्रों के माध्यम से सोशल मीडिया मे प्रचार प्रसार किया है उस पर कठोर कार्यवाही करने हेतु अपील कर शिकायत किया गया।
पुलिस प्रशासन द्वारा उचित कार्यवाही करने की बात कही गई है उचित कार्यवाही ना करने पर महाविद्यालय नवागढ़ के 1400 छात्र छात्राओं द्वारा नवागढ़ पुलिस थाना का घेराव किया जायेगा। इस अवसर पर प्रशांत कोशले, शिखा गेड़ाम, हेमलता, महासागर, रघुवीर, नितेश, माने, कुशूम, अनिल आदि छात्र छात्राये मुख्य रूप से शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *