सीमेंट प्लांट का शॉर्टकट रास्ता बना जी का जंजाल,ओवरलोड वाहनों पर प्रशासन का अंकुश नहीं इस वर्ष के अप्रैल में पूर्ण हुई सड़के अब टूटकर बिखरासीमेंट प्लांट के भारी वाहनों के आवागमन से आई दरार

0

लोकेशन/सिमगा
रिपोर्टर/ओंकार प्रसाद साहू

सीमेंट प्लांट का शॉर्टकट रास्ता बना जी का जंजाल,ओवरलोड वाहनों पर प्रशासन का अंकुश नहीं इस वर्ष के अप्रैल में पूर्ण हुई सड़के अब टूटकर बिखरासीमेंट प्लांट के भारी वाहनों के आवागमन से आई दरार

मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनाए गए सुहेला झीपन की सड़क बनना 31 अगस्त को चालू हुआ और 15 अप्रैल 2024 को पूर्ण हुआ। प्रशासन की अनदेखी और कार्यवाही न होने से मात्र कुछ ही महीनों में यह सड़क पूर्ण रूप से जर्जर हो गई।
इन मार्गों से ओवरलोड रेत, बजरी के डंपर व सीमेंट प्लांट के बड़े बड़े वाहन निकलते हैं। इसके अलावा सीमेंट उद्योग होने के कारण बड़ी बड़ी गाड़िया चलती है जो क्षेत्र की सड़कों को क्षतिग्रस्त कर रही हैं। ओवरलोड वाहनों के चलने से दोपहिया व तिपहिया वाहन चालक भी परेशान हैं। ग्रामीणों का कहना है कि सुबह-शाम गांव के अंदर से भी ओवरलोड भारी वाहनों का आवागमन रहता है। शाम ढलते ही सड़कों पर इनकी संख्या बढ़ जाती है। रात भर सड़क पर रेत के ओवरलोड गाड़िया दौड़ते हैं। वही इन हेवी गाड़ियों पर प्रशासनिक अधिकारियों की मिलीभगत होने के कारण कोई कार्रवाई नहीं होती।
सुहेला तहसील के झीपन सहित भाटापारा शहर के मुख्य मार्गों पर ऐसे वाहन आसानी से देखे जा सकते हैं। सड़कों के पैच वर्क को भी खासा नुकसान पहुंच रहा है। यह वाहन ऐसे क्षेत्रों में भी दिखाई देते हैं जहां जनपद ने ग्रामीण आवाजाही हेतु मामूली वाहनों के आवागमन के लिए सड़क बनवाई है। जिनसे सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई हैं।

इसी रास्ते से रवान अल्ट्राटेक सीमेंट प्लांट पड़ता है नज़दीक- बना शॉर्टकट रास्ता
सुहेला चौक से अल्ट्राटेक सीमेंट प्लांट मुख्य मार्ग से काफी दूर पड़ता है इसी दूरी से बचने के लिए प्लांट के सभी हेवी वाहन झीपन के रास्ते से आवागमन कर रहे है जबकि यह सड़क मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत् सुहेला से झीपन मार्ग गांवों को मुख्य मार्ग से जोड़ने के लिए बनाया गया है ताकि गांवों में बुनियादी सुविधाएं जल्द उपलब्ध हो सके और ग्रामीणों के आवाजाही में कोई परेशानी न हो, पर यह सड़क अब प्लांट की भेंट चढ़ चुका है और इस पर हेवी गाड़ियों का कब्जा हैं
ग्रामीण क्षेत्र के रहवासियों ने बताया कि मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनाई गई सड़कों पर दौड़ रही हेवी वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित करना चाहिए। रॉयल्टी और पुलिस से बचने के लिए हाइवा वाहन मालिक ग्रामीण क्षेत्र के छोटे मार्गों का उपयोग कर रहे हैं। ऐसे वाहनों का निकलना प्रतिबंधित होना चाहिए। वहीं सुहेला क्षेत्र के साथ साथ भाटापारा शहर व आसपास के क्षेत्रों में भी सड़कों का हाल भारी वाहनों के कारण खराब है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *