जन शिकायतों और मांगों का प्रभावी समाधान का मंच है समाधान शिविर : सांसद श्रीमती रूपकुमारी चौधरी

0

कुंजराम यादव बसना रिपोर्टर

सरकार जनता की समस्याओं को सुनने उनके द्वार पहुंच रही है : विधायक श्री संपत अग्रवाल

शिविर में कमिश्नर श्री कांवरे एवं कलेक्टर श्री लंगेह शामिल हुए

शिविर में जाति प्रमाण पत्र, किसान किताब, श्रम कार्ड और आबादी पट्टा का किया गया वितरण

महासमुंद 06 मई 2025/ जिले में सुशासन तिहार के तृतीय चरण के अंतर्गत आज 06 मई को विकासखण्ड बसना के ग्राम गनेकेरा में समाधान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद श्रीमती रूपकुमारी चौधरी, विशिष्ट अतिथि बसना विधायक श्री संपत अग्रवाल, रायपुर संभाग आयुक्त श्री महादेव कांवरे एवं कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह भी शिविर में शामिल हुए। शिविर का शुभारम्भ छत्तीसगढ़ महतारी की तैलचित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलन से की गई। शिविर में विभागीय स्टॉल भी लगाया गया था। विभिन्न विभाग के अधिकारियों ने विभागवार प्राप्त आवेदनों के निराकरण की जानकारी दी। साथ ही विभागीय योजनाओं की भी जानकारी दी। समाधान शिविर में विभिन्न विभागों के अधिकारियों द्वारा प्राप्त आवेदनों पर की गई कार्यवाही की जानकारी आवेदकों को दी गई। इस आयोजन में कुल 15 ग्राम पंचायतों की सहभागिता रही, जहां 3786 मांग और 49 शिकायतें, कुल मिलाकर 3835 प्रकरण प्राप्त किए गए। इनमें से 3769 मांगों और 44 शिकायतों सहित कुल 3813 मामलों का समाधान कर दिया गया, वर्तमान में केवल 22 प्रकरण शेष हैं, जिन पर शीघ्र कार्यवाही की जा रही है।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि सांसद श्रीमती रूपकुमारी चौधरी ने हितग्राहियों को किसान किताब, जाति प्रमाण पत्र, श्रम कार्ड एवं आबादी पट्टा प्रदान किए। उन्होंने एवं अन्य अतिथियों ने विभागीय स्टॉलों का निरीक्षण कर अधिकारियों से आवेदनों के निराकरण की स्थिति की जानकारी ली। इसी क्रम में सरायपाली विकासखण्ड की ग्राम पंचायत केंदुवा में भी समाधान शिविर आयोजित किया गया, जिसमें स्थानीय जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए।
समाधान शिविर को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सांसद श्रीमती रूपकुमारी चौधरी ने कहा कि शासन और प्रशासन जनता की सेवा के लिए पूरी तरह समर्पित हैं। उन्होंने जनता से अपील की कि वे निडर होकर अपनी समस्याएं सामने रखें, क्योंकि इन शिविरों के माध्यम से जन शिकायतों और मांगों का प्रभावी समाधान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सुशासन तिहार के पहले चरण में प्राप्त आवेदनों में से 97 प्रतिशत से अधिक का निराकरण हो चुका है, जो प्रशासन की सक्रियता और पारदर्शिता का प्रमाण है। सांसद श्रीमती चौधरी ने कहा कि इन शिविरों के माध्यम से न केवल समस्याओं का निराकरण हो रहा है, बल्कि विभागीय अधिकारी जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी आम नागरिकों को प्रदान कर रहे हैं, जिससे अधिक से अधिक लोग इन योजनाओं का लाभ उठा सकें। उन्होंने कहा कि सरकार के कार्यों पर विश्वास बनाए रखना अत्यंत आवश्यक है, क्योंकि विश्वास ही समाधान की ओर पहला कदम है।
इस अवसर पर बसना विधायक श्री संपत अग्रवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में राज्यभर में समाधान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है, जिससे आम लोगों की समस्याओं का समयबद्ध और पारदर्शी समाधान सुनिश्चित किया जा सके। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की सोच है कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के प्रत्येक वर्ग तक पहुंचे। उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं का समय पर समाधान कर उन्हें राहत देना सरकार की प्राथमिकता है। ये शिविर जनता से सीधा संवाद स्थापित करने और समस्याओं के त्वरित समाधान का प्रभावी माध्यम बन गए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार मोदी की गारंटी और विष्णुदेव के सुशासन में किए गए वादों को ज़मीन पर उतारने के लिए पूरी निष्ठा से कार्य कर रही है।
शिविर में रायपुर संभाग आयुक्त श्री महादेव कांवरे शामिल हुए। उनहोंने कहा कि इस अभियान से शासन और प्रशासन को जनता के और अधिक निकट लाना है, ताकि लोग बिना किसी परेशानी के घर बैठे अपनी शिकायतें और मांगें दर्ज करा सकें। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री की पहल पर इस अभियान की शुरुआत की गई है, जिससे लोगों को कार्यालयों के चक्कर लगाने की आवश्यकता न हो। उन्होंने कहा कि सरकार जनता के हितों को सर्वोच्च प्राथमिकता देती है और सभी विभागों को निर्देशित किया गया है कि वे समयबद्ध, पारदर्शी और ईमानदारी से आवेदनों का निराकरण करें।
इस दौरान कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने बताया कि सुशासन तिहार के प्रथम चरण में 8 से 11 तारीख तक आवेदन एकत्र किए गए, जबकि द्वितीय चरण में इन्हें पोर्टल पर अपलोड कर विभागों द्वारा निराकरण की प्रक्रिया शुरू की गई। शिकायतों की जांच कर नियमानुसार कार्रवाई की गई। जिन मांगों के लिए संसाधन और बजट उपलब्ध थे, उन पर तत्काल कार्यवाही की गई, जबकि अन्य मांगों के लिए प्रस्ताव शासन को भेजी जा रही है। कलेक्टर श्री लंगेह ने बताया कि शिविर में अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन दे सकते है। जिसका नियमानुसार समाधान किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि जनता से जुड़े कार्यों में लापरवाही करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर जनपद पंचायत उपाध्यक्ष श्री मोहित पटेल, जनपद सदस्य श्रीमती डिलेश्वरी मिलाय निराला, श्री नरेन्द्र यादव, श्री डेविड पटेल, सरपंचगण, जिला पंचायत के सीईओ श्री एस. आलोक, एसडीएम श्री मनोज खांडे, जनपद सीईओ श्री पीयूष ठाकुर, तहसीलदार सुश्री ममता ठाकुर जिला स्तरीय अधिकारी,स्थानीय जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में क्षेत्रीय जनता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed