स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट स्कूल मोहभट्टा में पालक शिक्षक बैठक संपन्न

बलौदाबाजार जिला सिमगा ब्लॉक अंतर्गत ग्राम मोहभट्टा के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हायर सेकेंडरी स्कूल में पालक शिक्षक बैठक का आयोजन शाला परिवार एवं शाला प्रबंधन एवं विकास समिति द्वारा आयोजन किया गया सर्वप्रथम सरस्वती माता भारतमाता एवं छत्तीसगढ़ महतारी की पूजा अर्चना कर श्रीफल चढ़ाया गया अतिथियों का स्वागत सत्कार किया गया शिक्षकों का अभिवादन किया गया अध्ययनरत छात्र छात्राओं के माता पिता एवं रिश्तेदारों को सूचना देते हुए आमंत्रित किया बैठक के दौरान छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार बच्चों के पढ़ाई लिखाई दिनचर्या स्वच्छता प्राकृतिक संपदा की सुरक्षा आय जाती संबंधित दस्तावेज न्यौता भोज कार्यक्रम पर्व एवं जन्मदिन अवसर पर बच्चों के प्रति गुड टच बैड टच जैसे अनेकों बिंदुओं को वाचन कर सुनाया गया।स्कूल प्रबंधन द्वारा रख रखाव छात्राओं के सुविधा प्रायोगिक सामानों के उपलब्धता,छात्रों के सर्वांगीण विकास पालक एवं शिक्षकों के बीच सामंजस्य बैठाने संबंधित,बच्चों को पढ़ाई के लिए घर में माहौल व्यवस्था करना,शाला प्रांगण के पर्यावरण की स्थिति शाला में शिक्षकों की विषयवार संख्या बच्चों एवं शिक्षकों की दैनिक उपस्थिति फर्नीचर शौचालय पेयजल सुचिधा के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा की गई बच्चों की पढ़ाई का स्तर बढ़ाने शिक्षकों से निवेदन किया गया पाठशाला के नियमित समय सारिणी तक बच्चों की उपस्थिति उनके गतिविधियों पर विशेष ध्यान देने पर बात हुई साथ ही शाला परिसर पर पौधारोपण किया गया प्रकृति की रक्षा पर्यावरण की सुरक्षा पेड़ पौधों का महत्व मानव जीवन एवं जगत के समस्त प्राणियों के लिए महत्वपूर्ण है बताया गया। उक्त सुअवसर पर जिला पंचायत सभापति श्रीमती दीप्ती गोविंद वर्मा जिला पंचायत बलौदाबाजार,ग्राम पंचायत मोहभट्टा के सरपंच श्री महेंद्र कुमार वर्मा उपसरपंच श्री सूर्यकांत टंडन,विद्यालय के प्राचार्य श्री सुंदरलाल बंजारे नोहर सिंह नेताम,कामदेव सेन,रजत सर,निषाद सर, आडील सर,शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष नारद वर्मा लखन लाल वर्मा पूर्व शाला प्रबंधन अध्यक्ष मोहन धीकड़े पूर्व जनपद अध्यक्ष सिमगा एवं सांसद प्रतिनिधि,भीखम वर्मा,श्रीमती कीर्ति निषाद, प्रेमीन दांडेकर,अमरीका महिलांग,कृष्णकुमार यदु ,हेमन्त वर्मा एवं साथीगण,पालकगण लक्ष्मण कुमार वर्मा ख़ोरबाहरा वर्मा,श्रवण वर्मा,बलदाऊ वर्मा,खिलेश्वर वर्मा,मदन गोपाल महिलांग,भागवत बंजारे,नारायण ध्रुव एवं समस्त छात्र छात्राएं उपस्थित हुए।


CNI NEWS सिमगा से ओंकार साहू की रिपोर्ट