समाधान शिविर ग्राम अमलीपदर में नागरिकों की समस्याओं का पारदर्शितापूर्वक किया गया निराकरण

समाधान शिविर ग्राम अमलीपदर में नागरिकों की समस्याओं का पारदर्शितापूर्वक किया गया निराकरण
अमलीपदर एवं शोभा के स्वास्थ्य केन्द्र में एक सप्ताह के भीतर जनरेटर की व्यवस्था होगी – कलेक्टर उइके
शिविर में निराकरण के संबंध में वाचन कर ग्रामीणों को कराया गया अवगत
गरियाबंद:- सुशासन तिहार 2025 के अंतर्गत आज जिले के मैनपुर विकासखंड के ग्राम अमलीपदर में समाधान शिविर आयोजन किया गया। ग्राम अमलीपदर के क्लस्टर में ग्राम पंचायत घुमरापदर, चिखली, खरीपथरा, दाबरीगुड़ा, बिरीघाट, मुड़गेलमाल, कुहीमाल, मुड़ागांव, कोदोभाठा, भैंसमुड़ी, सरनाबहाल, धनोरा, नवापारा, गुरजीभाठा ’अ‘ एवं डेण्डुपदर कुल 16 ग्राम पंचायत शामिल है। सुशासन तिहार के अंतर्गत प्रथम चरण में प्राप्त विभिन्न विभागीय मांगों एवं शिकायतों का त्वरित और प्रभावी निराकरण के लिए समाधान शिविर का आयोजन किया गया। कलेक्टर बीएस उइके के निर्देशानुसार मैनपुर विकासखंड के अमलीपदर में समाधान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें संबंधित विभाग के अधिकारियों ने अपने – अपने विभाग में प्राप्त आवेदनों के निराकरण के संबंध में ग्रामीणों को विस्तारपूर्वक जानकारी दी। शिविर में कलेक्टर ने ग्रामीणों को जल शपथ एवं वृक्षारोपण के लिए प्रतिज्ञा दिलाई गई। समाधान शिविर में स्थानीय जनप्रतिनिधियों की मांग पर कलेक्टर ने स्वास्थ्य केन्द्र अमलीपदर एवं शोभा में एक सप्ताह के भीतर जनरेटर की व्यवस्था करने के लिए आस्वस्त किया।



समाधान शिविर में कलेक्टर उइके ने ग्रामीणों को पानी बचाने एवं उसका समुचित उपयोग करने पर जोर देते हुए कहा कि आने वाली पीढ़ियों के लिए जल को बचाकर रखे। इसी प्रकार जिला पंचायत सदस्य संजय नेताम, नेहा सिंघल, पूर्व विधायक गोवर्धन मांझी जनपद सदस्य निर्भय सिंह ठाकुर एवं जिला पंचायत के सीईओ जीआर मरकाम ने भी समाधान शिविर को संबोधित किया। इस दौरान जनपद अध्यक्ष श्रीमती मोहना नेताम, जनपद उपाध्यक्ष नंदकुमारी राजपूत, सरपंच होमा नेताम, अपर कलेक्टर नवीन भगत, एसडीएम तुलसीराम मरकाम सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
समाधान शिविर के द्वितीय दिवस में पंचायत एवं ग्रामीण विकास, कृषि, महिला एवं बाल विकास, राजस्व सहित अन्य विभागों को प्राप्त कुल 3 हजार 990 आवेदनों में से सभी आवेदनों का जांच कर शिविर स्थल पर शत प्रतिशत निराकरण किया गया। समाधान शिविर में खाद्य विभाग द्वारा 9 हितग्राहियों को नवीन राशनकार्ड, समाज कल्याण विभाग द्वारा 3 हितग्राहियों को श्रवण यंत्र एवं एक हितग्राही को व्हीलचेयर, श्रम विभाग द्वारा 3 हितग्राहियों को श्रमकार्ड, मछली पालन विभाग द्वारा एक हितग्राही को मत्स्य जाल एवं एक हितग्राही को आइस बॉक्स तथा कृषि विभाग द्वारा 5 हितग्राहियों को एग्रीस्टेक में पंजीकृत कृषकों को प्रमाण पत्र एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा 4 हितग्राही को आयुष्मान कार्ड प्रदान किया गया। इसके अलावा महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 8 गर्भवती महिलाओं को सुपोषण किट तथा तीन बच्चों का अन्नप्रासन्न कराया गया। इसके अलावा विभिन्न विभागों द्वारा विभागीय योजनाओं से हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया। शिविर में विभागीय अधिकारियों द्वारा सभी निराकरणों का वाचन कर पारदर्शिता के साथ ग्रामीणों को अवगत कराया गया।
भूपेन्द्र सिन्हा