युक्ति युक्तीकरण को लेकर संयुक्त शिक्षक संघ का तीखा विरोध विजय धृतलहरे बोले शिक्षा व्यवस्था को बर्बाद करने वाले नियम नहीं करेंगे बर्दाश्त 16 अगस्त को दर्ज कराएंगे विरोध

0


महासमुंद 14 अगस्त 2024 शिक्षा विभाग ने ऑनलाइन अवकाश के बाद दूसरा बड़ा प्रयोग युक्ति युक्तीकरण की प्रक्रिया प्रारंभ कर शिक्षक एवं विद्यालय को प्रयोगशाला में परिवर्तित कर दिया है.तमाम खामियों से युक्तियुक्तीकरण के इस नियम को लेकर प्रदेश के शिक्षाकोण में व्यापक विरोध करना आरंभ कर दिया है छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ जिला महासमुंद के जिला अध्यक्ष विजय कुमार धृतलहरे ने बताया कि विभाग द्वार 2008 के सेटअप को बिना रिवाइज किये युक्ति युक्तिकरण के इस नियम में दर्ज संख्या को आधार बना उसे परिवर्तित कर दिया गया है.

प्राथमिक माध्यमिक विद्यालयों को कम दर्ज सांख्या के आधार पर मर्ज करने से बच्चे शिक्षा के अधिकार से वंचित होंगे एवं शाला त्यागी संख्या में वृद्धि होगी. विदित हो कि शासन ने विषय बाध्यता को खत्म करके माध्यमिक स्कूलों में थोक के भाव में भरती की थी और ब्लॉक जिला द्वारा प्रदत्त पदों की जानकारी के अनुसार डीपीआई ने आनन -फ़ानन में उन स्कूलों में पदस्थापना आदेश बांटे जहां पहले से ही अतिरक्त शिक्षक मौजुद थे. अब नई युक्ति युक्तिकरण के नियमानुसर विषय बंधन की अनिवार्यता समाप्त करते हुए नवनियुक्त (अतिशेष शिक्षकों) को परिवीक्षा अवधि का हवाला देकर सुरक्षित किया जा रहा है,उनके स्थान पर वरिष्ठ शिक्षकों को अतिशेष कर पदस्थापना में की गई अनियमितताओ पर पर्दा डालने की पूरी तैयारी की जा रही है,साथ ही विद्यालयों के युक्ति युक्तीकरण से बड़ी संख्या में शिक्षक के पद समाप्त हो जाएंगे. प्रान्तीय सचिव श्री रूपानन्द पटेल एवं प्रान्तीय उपाध्याय नरोत्तम चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि प्राथमिक स्कूलों में पहली से लेकर पांचवी तक के छात्रों का अध्यापन, विभाग डाक निर्माण,लगातार होने वाले प्रशिक्षण मध्यान भोजन, जाति निवास, छात्रवृत्ति एवं यू डाइस पोर्टल प्रति छत्रों की ऑनलाइन प्रवेश सहित दर्जनों ऑनलाइन कार्य संचलन सहित अनेक कार्यों के सम्पादन हेतु मात्रा दो शिक्षाकोण की पदस्थापना का नियम बना शिक्षा गुणवत्ता की कल्पना करना सरासर प्रताडना प्रतीत हो रहा है.

जिला अध्यक्ष विजय धृतलहरे ने अतिशेष के नियम पर कहा कि हाई स्कूल, हायर सेकेंडरी स्कूल में अतिथि शिक्षक को सुरक्षित कर नियमित शिक्षक को अतिशेष बनाने की कवायद पुरानी दुश्मनी निकालने जैसी है. जिला अध्यक्ष ने आगे बताया कि शिक्ष्कों के मौलिक अधिकार स्थानान्तरण, पदोन्नति को ताक पर रख कर आकस्मात थोपे गए अतिशेष नियम से शिक्षकों का भारी नुकसान होगा जिसके विरोध में छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ महासमुंद द्वारा दिनांक 16- 8-24 को कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री एवं शिक्षा सचिव के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा.

विकासखंड बसना, सरायपाली, पिथौरा बागबाहरा एवं महासमुंद के अध्‍यक्षों ने अपने-अपने विकासखंड के समस्त अतिशेष प्रभावित शिक्षकों से ज्ञापन कार्यक्रम में सहभागीता की अपील करते हुए बताया कि प्रदेश सचिव श्री रूपानंद पटेल, प्रदेश उपाध्याय नरोत्तम चौधरी के मार्गदर्शन में जिला अध्यक्ष विजय धृतलहरे कि अगुवाई मे 16 अगस्त 2024 दोपहर 3:00 बजे महासमुंद कलेक्टर कार्यालय में उपस्थित होकर ज्ञापन कार्यक्रम में शामिल होंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed