जिले में विकास कार्यों का दिखना चाहिए परिणाम – विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह

0

जिले में विकास कार्यों का दिखना चाहिए परिणाम – विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह
– जिला प्रशासन सक्रियतापूर्वक करे कार्य
– शहर में शराब, जुआ, अपराध पर कड़ी कार्रवाई करने के दिए निर्देश
–  शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल के निराकरण के लिए कार्य करने की जरूरत
–  राजनांदगांव शहर में रायपुर की तर्ज पर नालंदा परिसर बनाए जाने के लिए प्रस्ताव तैयार करने के दिए निर्देश
–  विधानसभा अध्यक्ष ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के बजट हेतु प्रस्तावित निर्माण कार्यों के संबंध में ली समीक्षा बैठक
राजनांदगांव 10 जनवरी 2024। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में वित्तीय वर्ष 2024-25 के बजट हेतु प्रस्तावित निर्माण कार्यों के संबंध में समीक्षा बैठक ली। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने कहा कि शुरूआती दौर में सभी विभागों से राजनांदगांव जिला एवं शहर के विकास एवं जनहित कार्यों के लिए प्रस्ताव पर चर्चा की गई है। उन्होंने सभी अधिकारियों से कहा कि जिम्मेदारीपूर्वक कार्य करें, जिसका परिणाम दिखाई देना चाहिए। शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल के निराकरण के लिए कलेक्टर को बैठक लेने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने पेयजल की समस्या के समाधान तथा बजट में आवश्यकता अनुरूप प्रावधान करने हेतु प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इसके लिए 6 माह की कार्ययोजना बना लें। धीरी परियोजना में संशय की स्थिति नहीं होना चाहिए। इसके लिए निर्णय लेते हुए कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए। विधानसभा अध्यक्ष ने सड़कोंं के संबंध में प्राथमिकता तय करने के लिए कहा। जो सड़के पहले से बनी हैं, उनके मरम्मत एवं रखरखाव का कार्य प्राथमिकता से करें। उन्होंने शहर में शराब, जुआ एवं अपराध पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए सतत एवं सजग रहते हुए कार्य करें। उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन सक्रियतापूर्वक कार्य करे। उन्होंने जिले के विकास के लिए बजट में जो प्रावधान हो सकते हंै, उसके संबंध में निर्देशित किया। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने राजनांदगांव शहर में रायपुर की तर्ज पर नालंदा परिसर बनाए जाने के लिए प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने टेड़ेसरा में 33/ 11 केवी सब स्टेशन का कार्य शीघ्र पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने राजनांदगांव पेण्ड्री मेडिकल कॉलेज में सिटी स्कैन मशीन, एमआरआई मशीन एवं अन्य जीवन रक्षक उपकरण उपलब्ध कराने के निर्देश दिए तथा मेडिकल कालेज के आवश्यकता अनुरूप प्रस्ताव प्रस्तुत करने के लिए कहा। उन्होंने बैडमिंटन कोर्ट में एलईडी लगाने के लिए प्रस्ताव प्रस्तुत करने के लिए कहा।
पूर्व सांसद श्री मधुसूदन यादव ने कहा कि गर्मी के दिनों में पानी की समस्या के समाधान पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। उन्होंने सड़क निर्माण, सेतु निर्माण एवं शहर में व्यवस्था बनाए रखने के संबंध में चर्चा की। पूर्व सांसद श्री अभिषेक सिंह ने कहा कि शासन की योजनाओं का क्रियान्वयन ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में अच्छी तरह होना चाहिए। लघु एवं मध्यम उद्योगों के विकास के लिए विशेष तौर पर कार्य करने की आवश्यकता है। शिक्षा के क्षेत्र में गुणवत्तायुक्त शिक्षा पर ध्यान देते हुए पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया जा सकता है।
कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के बजट हेतु प्रस्तावित निर्माण कार्यों के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि राजनांदगांव से रायपुर तक एसी सिटी बस की शुरूआत करेंगे (एयरपोर्ट से राजनांदगांव तक), युवतियों एवं महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण के लिए महिला प्रशिक्षण केन्द्र की शुरूआत की जाएगी। जिसमें उनके कौशल के अनुरूप व्यक्तिगत प्रशिक्षण दिया जाएगा एवं उनके उत्पादों की बिक्री को प्रोत्साहित किया जाएगा। राजनांदगांव पेण्ड्री मेडीकल कॉलेज में सिटी स्कैन मशीन, एमआरआई मशीन एवं अन्य जीवन रक्षक उपकरण तत्काल उपलब्ध कराया जाएगा। सभी पात्र परिवारों को तत्काल प्रधानमंत्री आवास की स्वीकृति दी जाएगी। विद्युत कटौती समाप्त की जाएगी तथा लंबित विद्युत कनेक्शन तत्काल किए जाएंगे। जल संवर्धन हेतु तालाबों व अन्य पारंपरिक जल स्त्रोतों की सफाई कर पुनजीर्विवित करने की दिशा में कार्य किया जाएगा। राजनांदगांव जिला अस्पताल को सभी जीवन रक्षक उपकरणों एवं विशेषज्ञ की टीम सहित सर्व-सुविधा युक्त बनाया जाएगा। कन्हारपुरी वार्ड में शामिल चारागाह की जमीन का किया गया आबंटन निरस्त किया जाएगा तथा आगे किसी को आबंटित नहीं किया जाएगा। शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में खेलों को प्रोत्साहन देने के लिए आवश्यकतानुसार मिनी स्टेडियम का निर्माण किया जाएगा। राजनांदगांव में स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी का निर्माण करने, खैरागढ़ रोड में रेल्वे ओवर ब्रिज पर बढ़ते यातायात दबाव को ध्यान में रखकर आवश्यकतानुसार नवनिर्माण कराने प्रस्ताव बनाने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। कलेक्टर ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम के रखरखाव के लिए कोई स्थायी व्यवस्था बनाने की जरूरत है। उन्होंने बताया कि बिजली, साफ-सफाई, सुरक्षा तथा रखरखाव के लिए आवश्यक व्यवस्था हेतु बजट की बात कही। पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग ने कहा कि शहर को सीसीटीवी कैमरे से लैस करते हुए मॉडल कंट्रोल रूम बनाया जा सकता है। जिससे शहर में हो रही गतिविधियों की अच्छी तरह मानिटरिंग की जा सकती है।
इस दौरान प्रस्तावित वित्तीय वर्ष 2024-25 के बजट हेतु प्रस्तावित निर्माण कार्यों के संबंध में चर्चा की गई। सड़कों को लावारिस मवेशियों से मुक्त करने हेतु समुचित व्यवस्था की जाएगी, गौशाला एवं ओपन कांजी हाऊस का निर्माण किया जाएगा। मोतीपुर-तुलसीपुर रेल्वे अंडरब्रिज बनाया जाएगा। अतिरिक्त आरटीओ ऑफिस को पूर्ण आरटीओ ऑफिस का दर्जा दिया जाएगा। राजनांदगांव के आसपास नए सर्वसुविधायुक्त इंडस्ट्रियल पार्क विकसित किए जाएंगे, जिससे नए उद्योगों एवं रोजगार को बढ़ावा मिलेगा। गांव व शहर में आंतरिक सड़कों तथा नालियों का निर्माण एवं खराब सड़कों का पुनर्निर्माण किया जाएगा। धीरी तथा सिंघोला समूह नल-जल परियोजना में आवश्यकतानुसार विस्तार किया जाएगा। बस स्टैण्ड, रेल्वे स्टेशन, बसंतपुर जिला अस्पताल से पेण्ड्री मेडिकल कॉलेज तक आवागमन की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। अंतर्राष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम में फ्लड लाईट लगाई जाएगी। ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में समुचित पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। दिग्विजय स्टेडियम में खेलों के राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय मैच हो सके ऐसी सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा। नवागांव सिंचाई परियोजना एवं भोथीपार बांध की राशि उसे पुन: आबंटित किया जाएगा। विभिन्न सामाजिक, सामुदायिक एवं महिला भवन निर्माण हेतु राशि का आबंटन किया जाएगा। हल्दी वार्ड को सुरगी थाने से हटाकर बसंतपुर थाने में जोड़ा जाएगा। शहर के प्रमुख मार्गों एवं स्थानों को सीसीटीवी कैमरे से लैस किया जाएगा। संस्कारधानी में अपराध, जुआ, सट्टा एवं अवैध शराब पर नियंत्रण के लिए कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। राजनांदगांव में पूर्व की तरह विभिन्न शासकीय कार्यालयों की पुनस्र्थापना की जाएगी। शासकीय शैक्षणिक संस्थओं के जर्जर भवनों का पुर्ननिर्माण एवं सुविधाओं और व्यवस्थाओं को बेहतर कर शिक्षा के स्तर में उल्लेखनीय सुधार किया जाएगा। कैलाश नगर सोसाइटी में जमीन रजिस्ट्री की समस्या का निराकरण किया जाएगा। सभी अटल आवास व विहार, प्रधानमंत्री आवास, आईएचएसडीपी आदि में सड़क, नाली, मकानों की मरम्मत कार्य एवं पानी, बिजली आदि की बेहतर व्यवस्था करायी जाएगी। स्कूल एवं कॉलेज के रास्ते से मदिरा दुकान बंद कराई जाएगी एवं गली-गली बिक रही अवैध शराब पर रोक लगाई लाएगी। भंवरमरा जाने हेतु नए सड़क मार्ग पर निर्माण किया जाएगा। ग्राम पार्रीनाला से नेहरू नगर तक सर्विस रोड का निर्माण किया जाएगा। हरदी, सुरगी, कुम्हालोरी और अन्य सभी जर्जर सड़कों का तत्काल सुधार किया जाएगा। राजनांदगांव को संभाग बनाया जाएगा। रायपुर से मेट्रो रेल बनने पर उसे राजनांदगांव तक लाने हेतु पहल करेंगे।
इस अवसर पर श्री खूबचंद पारख, श्री संतोष अग्रवाल, श्री सचिन बघेल, श्री रमेश पटेल, अन्य जनप्रतिनिधि सहित जिला पंचायत सीईओ श्री अमित कुमार, अपर कलेक्टर श्रीमती इंदिरा नवीन प्रताप सिंह तोमर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राहुल देव शर्मा, संयुक्त कलेक्टर व अतिरिक्त परिवहन अधिकारी श्री विरेन्द्र सिंह, एसडीएम राजनांदगांव श्री अरूण वर्मा, संयुक्त कलेक्टर श्री खेमलाल वर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed