डोंगरगाव में होगा भव्य आतिशबाजी के साथ रावण दहन

0

निशांत दशहरा उत्सव समिति द्वारा विजयादशमी के अवसर पर होगा 51 फिट का रावण दहन भव्य आतिशबाजी के बिच होगा
छत्तीसगढ़ के कलाकार गायक नितिन दुबे जी का नाईट शो होगा
दशहरा के दिन बहुमुखी प्रतिभा के धनी और छत्तीशगढ़ लोक कला संस्थान द्वारा “कला अनमोल रत्न ” से नवाजित कलाकार नितिन दुबे और उनकी प्रतिभाशाली टीम को प्रस्तुति केp लिए निमंत्रित किया गया और यह प्रस्तुति दर्शकों के प्यार से निशांत दशहरा उत्सव समिति की यादगार और सर्वश्रेष्ठ प्रस्तुतियों में से एक बनेगी यही उम्मीद के कार्यक्रम के सदस्य अमिताभ जैन अंकित गब्बर जैन सोनू लोढा गौरव हेमनानी शरद वैष्णव हेमंत यादव रोहित गुप्ता कमलेश यादव राजा जैन प्रवेश ठाकुर ने सभी नगरवासी को समिति द्वारा सादर आमंत्रण और अनुरोध किया है।

सी एन आई न्यूज़ डोंगरगांव से संतोष सहारे की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed