रामनवमी के पवन अवसर पर ग्राम नयापारा खुर्द मेंपद्म भूषण कविता वासनिक का कार्यक्रम आयोजित

0

ग्राम पंचायत लहरौद ग्राम नयापारा खुर्द में छत्तीसगढ़ के लोकप्रिय सांस्कृतिक कार्यक्रम अनुरागधारा कविता वासनिक राजनांदगाव जी का भव्य आयोजन रखा गया जिसमे हमारे आदरणीय सम्पत अग्रवाल जी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए साथ साथ जिला पंचायत सदस्य श्री मति रामदुलारी सीताराम सिन्हा जी, पुरषोत्तम दृतलाहरे अध्यक्ष जनपद पंचायत प्रतिनिधि, श्री ब्रम्हा नन्द पटेल, उपधक्ष जनपद पंचायत पिथौरा, हमारे नवनिर्वाचित सरपंच महोदया श्रीमती जयश्री अनिल सोइ जी, सरपंच ग्राम पंचायत लहरोड , स्वप्निल तिवारी, सदस्य प्रदेश कार्यसमिति युवा मोर्चा, नरेश सिंघल, पूर्व मंडल अध्यक्ष, श्री सीता राम सिन्हा समाजसेवी, श्री अनिल सोइ पूर्वपार्षद शामिल थे
सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा श्री रामचंद्र जी के छायाचित्र की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभ आरम्भ किया गया सभी अतिथियों ने राम नवमी के शुभकामना सहित धन्यवाद प्रेषित करते हुए भव्य आयोजन का खुले दिल से प्रशंशा की
राम नवमी के पावन अवसर पर सुबह भव्य शोभा यात्रा एवं अनुरागधारा का भव्य आयोजन, ग्राम प्रमुख घनश्याम तिवारी, एवं जय माँ शीतला समिति नयापारा खुर्द समिति कौशल साहू, डॉ वीरेंद्र प्रजापति,दिनेश नायक, सुशील कुमार ओगरे, सोनू तिवारी,संजय पाण्डेय, अविनाश मित्तल, राजेश कश्यप, सह सभी समिति सदस्यों एवं महिला मण्डली सुरेखा अवस्थी, विनीता रात्रे, अंजू प्रजापति, ज्योती मित्तल, शिप्रा पांडे,सरिता अवस्थी, पूनम मिश्रा, अंजलि तिवारी, श्रीमती कनक नायक, जी के सम्मिलित प्रयास से सफलता पूर्वक पूर्ण हुआ सुबह सर्वप्रथम बाइक रैली निकली गयी जिससे सारा गांव राम ना से गूंज गया ततोश्चात शोभायात्रा निकली गयी जिकी झांकी ने पुरे ग्राम का मैन मोह लिया पुरे आयोजन के अतिम में अनुराग धारा ने आस पास के गांव के लोगो का भी मैन मोह लिया जिसकी मुख्य कलाकार कविता वासनिक जी पद्मभूषण जी के मधुर आवाज ने पुरे क्षेत्र को संगीत मय कर दिया इस अवसर पर विधायक महोदय ने इस उत्तम आयोजन के लिए सभी ग्रामवासियो को शुभकामनायें दि एवं खुले मन से प्रशंशा की

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *