किसानों के लिए जरूरी खबर: 31 मार्च तक कराएं फार्मर पंजीयन, अब तक 1 लाख से अधिक किसानों ने लिया लाभ

0

मोहम्मद अजहर हनफी जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट

बलौदाबाजार, 27 मार्च 2025: जिला प्रशासन और कृषि विभाग ने किसानों के हित में एक बड़ी पहल शुरू की है। कलेक्टर दीपक सोनी के मार्गदर्शन में डिजिटल पब्लिक इन्फ्रास्ट्रक्चर के तहत फार्मर रजिस्ट्री तैयार की जा रही है, जिसका मकसद सभी किसानों का एकीकृत और व्यापक डेटाबेस बनाना है। इस पंजीयन की अंतिम तारीख 31 मार्च 2025 निर्धारित की गई है। पंजीयन के जरिए सरकारी योजनाओं का लाभ सही किसानों तक आसानी से पहुंचाया जा सकेगा।

कृषि विभाग ने स्पष्ट किया है कि योजनाओं का लाभ लेने के लिए फार्मर पंजीयन अनिवार्य है। जिन किसानों का पंजीयन नहीं होगा, वे सरकारी योजनाओं से वंचित रह सकते हैं। अच्छी खबर यह है कि बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के अब तक 1,02,797 किसानों ने अपना पंजीयन करा लिया है।

निःशुल्क पंजीयन की सुविधा

जिले में किसानों का पंजीयन पूरी तरह मुफ्त है। इसके लिए लोक सेवा केंद्र (सीएससी), प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों और ग्राम पंचायतों में विशेष शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। इन शिविरों में ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी और पटवारी किसानों की मदद के लिए तैनात हैं। इसके अलावा, किसान स्वयं भी ऑनलाइन लिंक https://cgfr.agristack.gov.in/farmer-registry-cg/ के जरिए पंजीयन कर सकते हैं।

पंजीयन के लिए जरूरी दस्तावेज

फार्मर आईडी बनवाने के लिए किसानों को अपनी जमीन का बी-1 खसरा, ऋण पुस्तिका और आधार से लिंक मोबाइल नंबर साथ लाना होगा। मोबाइल नंबर पर आधार सत्यापन के लिए ओटीपी की जरूरत होगी।

ग्राम पंचायतों में शिविर

एग्रीस्टेक पोर्टल पर डिजिटल फार्मर आईडी (किसान कार्ड) बनाने के लिए ग्राम पंचायतों में दिन और रात के शिविर लगाए जा रहे हैं। राजस्व, कृषि और सहकारिता विभाग के सहयोग से यह कार्य तेजी से किया जा रहा है। ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी पंजीयन में मदद कर रहे हैं, जबकि पटवारी पंजीयन को मंजूरी देने का काम कर रहे हैं।

अपील

कृषि विभाग ने किसानों से अपील की है कि वे 31 मार्च से पहले अपना पंजीयन जरूर करा लें, ताकि सरकारी योजनाओं का लाभ उन तक पहुंच सके। अधिक जानकारी के लिए नजदीकी ग्राम पंचायत, सहकारी समिति या लोक सेवा केंद्र से संपर्क करें।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed