कवि सम्मेलन आदर्श आचार संहिता होने के कारण स्थगित किया गया

लोकेशन/सिमगा
रिपोर्टर/ओंकार प्रसाद साहू
कवि सम्मेलन आदर्श आचार संहिता होने के कारण स्थगित किया गया
हास्य कवि सम्मेलन आयोजित 17 अक्टूबर को…. पद्म श्री डॉ. सुरेन्द्र दुबे का होने वाला था आचार संहिता के कारण स्थगित किया गया है….विश्व प्रसिद्ध पद्म श्री डॉ. सुरेंद्र दुबे का सिमगा में होने वाले कार्यक्रम के लिए आयोजन समिति की और से तैयारीया लगभग पुरी हो चुकी हैं 17 अक्टूबर को पद्म श्री डॉ. सुरेंद्र दुबे के सानिध्य में होने वाला हास्य कवि सम्मेलन, आदर्श आचार संहिता लागू होने के कारण से स्थगित किया जाता हैं

इसकी जानकारी बिंदा समाज सेवी संस्था के अध्यक्ष भरत लाल साहू और मनोज टोंडे द्वारा दिया गया है