थाना कसडोल पुलिस द्वारा अवैध शराब बिक्री करने वाले आरोपी को किया गया गिरफ्तार
जिला ब्यूरो चीफ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी मोबा. 9770620330
कसडोल:- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री दीपक कुमार झा के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बलौदाबाजार एवं श्री अभिषेक सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय के मार्गदर्शन में थाना कसडोल पुलिस द्वारा निरीक्षक लखेश केंवट के नेतृत्व में अवैध शराब बिक्री करने वाले आरोपी को किया गया गिरफ्तार। इसी क्रम में आज दिनांक 24.09.2023 को उप निरीक्षक सुखेन राम नायक, हमराह आर.687 चमन मिथलेश के कसडोल नगर भ्रमण व पेट्रोलिंग रवाना हुआ था। गुरूघासी दास चौक कसडोल के पास जरिये मुखबीर से सूचना मिली कि इंदिरा कालोनी कसडोल में समीर मोहम्मद नाम का व्यक्ति अपने घर के पीछे बाड़ी में एक थैला में हाथ भट्ठी का महुआ शराब बिक्री करने रखा है। कि सूचना पर मुखबीर पंचनामा तैयार कर धारा 160 दं.प्र.सं. के तहत समंस गवाह हरवंश चौहान, प्रेम लाल रात्रे को देकर हमराह में लेकर मौके पर शराब रेड कार्यवाही किया। समीर मोहम्मद पिता स्व.परदेशी बंजारे उम्र 29 वर्ष साकिन इंदिरा कालोनी कसडोल के कब्जे से एक थैला में रखा 80 पाऊच हाथ भट्ठी का शराब प्रत्येक पाऊच 180ml भरा हुआ प्रत्येक पाऊच की कीमत 50 रूपये जुमला शराब 14 लीटर 400ml जुमला कीमती ₹4000 गवाहों के समक्ष जप्त कर सीलबंद कर कब्जा पुलिस में लिया गया। धारा 91 दं.प्र.सं. के तहत समीर मोहम्मद को लिखित में नोटिस देने पर शराब रखने व बिक्री करने के संबंध में कोई वैध दस्तावेज व कागजात नहीं होना लिखित में दिया। आरोपी समीर मोहम्मद पिता स्व.परदेशी बंजारे उम्र 29 वर्ष साकिन इंदिरा कालोनी कसडोल थाना कसडोल के विरूद्ध अपराध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध घटित करना पाये जाने से आज दिनांक 24.09.2023 के 11:25 बजे गिरफ्तार कर आरोपी के विरूद्ध थाना कसडोल में अपराध क्र. 510/2023 धारा 34(2) आबकारी एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया
आरोपी:- समीर मोहम्मद पिता स्व.परदेशी बंजारे उम्र 29 वर्ष साकिन इंदिरा कालोनी कसडोल, थाना कसडोल से एक थैला में 80 पाऊच हाथ भट्ठी का महुआ शराब प्रत्येक पाऊच में 180ml भरा हुआ प्रत्येक पाऊच का कीमती 50 रूपये जुमला शराब 14 लीटर 400ml कीमती ₹4000 जप्त किया गया