राष्ट्रीय कार्यशाला में जगदीश हीरा साहू सम्मिलित हुए
भारत सरकार संस्कृति मंत्रालय के अंतर्गत सांस्कृतिक श्रोत प्रशिक्षण नई दिल्ली के निर्देश से राज्य सरकार द्वारा प्रदेश से सभी जिलों से अलग अलग शिक्षक का चुनाव कर विभिन्न विषयों के आधार पर सांस्कृतिक श्रोत प्रशिक्षण शिविर का आयोजन देश के अलग अलग प्रदेशो में दिया जा रहा रहा है। प्रदेश स्तर से सांस्कृतिक श्रोत के लिए मध्यप्रदेश के जिला दमोह के किया गया है। जिनका विषय प्राकृतिक एवम सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण में विद्यालय की भूमिका है। इनका मुख्य उद्देश्य अपने आसपास की सांस्कृतिक और प्राकृतिक विरासत को लोगो तक पहुंचा ही है। इसी कड़ी में आज छत्तीसगढ़ की टीम ने छत्तीसगढ़ व्यंजन की प्रदर्शनी के साथ छत्तीसगढ़ की विभिन्न लोकगीत जिसमें सुवा, कर्मा , जस गीत ,भोजली ,तीज पोरा गीत ,हरेली गीत ,पंथी , राउत नाचा नाचा, नाचा गीत, गौरी गौरा आदि का प्रस्तुति किया गया। कार्यक्रम की प्रारंभ छत्तीसगढ़ राज्य गीत अरपा पैरी के धार से हुआ जिसमे शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डमरू के व्याख्याता जगदीश हीरा साहू के साथ छत्तीसगढ़ की पूरी टीम ने राज्य गीत गाया। इस कार्यक्रम के लिए पूरे छत्तीसगढ़ के अलग अलग जिलों से 10 लोगो का चयन किया गया है । जिसमे बलौदा बाजार जिले से जगदीश “हीरा” साहू रायपुर से राजेश शर्मा, श्रीमती जिया पटेल,सरगुजा से विपिन बिहारी गहवई, जांजगीर चित्रकांत पांडे, धमतरी श्रीमती ममता साहू बिलासपुर श्रीमती मंजू लता मेरसा ने इस प्रशिक्षण में अपनी भागीदारी दी है।इस प्रशिक्षण में 10 राज्य छत्तीसगढ़, बिहार, कर्नाटक, तमिलनाडु, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा ,उड़ीसा,मध्यप्रदेश, गोवा, राजस्थान से प्रतिभागी आए हुए है । जहाँ सभी अपने अपने संस्कृति की आदान प्रदान प्रस्तुतिकरण के माध्यम से कर रहे है। छत्तीसगढ़ टीम ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दिया जिनको सभी ने सराहना की।
सिमगा से ओंकार साहू की रिपोर्ट