रायपुर: ‘मैं तो मोर रानी’ का संगीत सिटी मॉल में हुआ लॉन्च, सीजी सितारों की रही मौजूदगी


रायपुर, 25 जून 2025: छत्तीसगढ़ी फिल्म “मैं तो मोर रानी” का भव्य संगीत विमोचन समारोह आज शाम सिटी मॉल, रायपुर में आयोजित किया गया।

मोहन सुंदरानी फिल्म प्रोडक्शन द्वारा प्रस्तुत इस फिल्म में भूपेन्द्र चंदनिया मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म के निर्माता विजय कुमार सुंदरानी और हितेन्द्र सुंदरानी हैं, जबकि निर्देशन भी भूपेन्द्र चंदनिया ने किया है।

कार्यक्रम के दौरान ममता ब्यूटी एकेडमी एवं स्टार स्टूडियो द्वारा राजधानी स्तर की प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गईं, जिसमें मिस, मिस्टर, टीन, किड्स और मिसेज राजधानी 2025 के प्रतिभागियों ने रैंप वॉक, डांस, मेहंदी और ब्राइडल शो में भाग लिया।

इस आयोजन में सीजी फिल्म जगत की कई हस्तियां बतौर विशेष अतिथि मौजूद रहीं। इनमें अभिनेता दीपक साहू, निर्देशक मोहन सुंदरानी, निर्माता विजय सुंदरानी, वायरल सिंगर ज्योति कंवर और सुनील सोनी शामिल रहे। कार्यक्रम का संचालन संस्था प्रमुख ममता पटेल व कमल सारथी द्वारा किया गया।
