पवित्र सावन मास का शुभारंभ 11 जुलाई से कवर्धा से अमरकंटक 180 किलोंमीटर तक गूंजेगा बोल-बंम का नारा

0

कवर्धा से अमरकंटक 180 किलोंमीटर तक गूंजेगा बोल-बंम का नारा

कांवडियों और श्रद्धालुओं को मेडिकल, ठहरने सहित मुलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने हर संभव प्रयास हो- उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा

उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा ने प्रशासनिक अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों सहित बोलबंम समिति, ज्वाइन हैंन्डस और समाजिक संगठनों की बैठक लेकर व्यवस्था बनाने पर आवश्यक चर्चा की

कवर्धा, 28 जून 2025। पवित्र सावन मास 11 जुलाई से प्रारंभ हो रहा है और सावन मास का प्रथम सोमवार 14 जुलाई को होगा। इसकी तैयारियां शुरू हो गई है। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने आज कवर्धा प्रवास के दौरान जिला कार्यायल के सभाकक्ष में सावन माह के अवसर पर जिले में होने वाले भव्य कांवड़ यात्रा और भोरमदेव पदयात्रा सहित श्रद्धालुओं के भोरमदेव दर्शन की समुचित तैयारियों को लेकर भोरमदेव सनातन तीर्थ ट्रस्ट कबीरधाम के पदाधिकारीगण, जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, संघ के प्रतिनिधि एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी की बैठक ली। उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा ने सभी से विस्तृत चर्चा कर सावन माह में पूरे माह तक चलने वाली कांवड यात्रा की तैयारी संबंधी सुझाव आमंत्रित किए एवं संबंधित अधिकारियों को समन्वयात्मक ढंग से कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

CNI NEWS कवर्धा छत्तीसगढ़ से अनवर खान की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *