4 मार्च को नवा रायपुर में प्रमुख अभियंता जलसंसाधन विभाग कार्यालय में प्रदर्शन-घेराव

बैठक में बनी रणनीति ।
सी एन आइ न्यूज़ -पुरुषोत्तम जोशी ।
रायपुर- भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ छत्तीसगढ़ प्रदेश के प्रांताध्यक्ष वीरेन्द्र नामदेव की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में जलसंसाधन विभाग के 9 सूत्रीय मांगों को लेकर आगामी 4 मार्च के प्रदर्शन घेराव को लेकर रणनीति पर चर्चा की गई। भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ दैनिक वेतन भोगी सेवानिवृत कर्मचारी प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक अनिल पाठक ने बताया है कि जलसंसाधन विभाग में 31 दिसम्बर 1988 के पूर्व नियुक्त तृतीय एवं चतुर्थ वर्ग के सेवानिवृत्त दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों के लंबित प्रकरणों का निराकरण हेतु विभाग के अधिकारी कोई रुचि नहीं ले रहे है, जिसके कारण वरिष्ठ नागरिक पेंशनर को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। पेंशनरों के समस्या पर निराकरण हेतु विभाग के मुखिया प्रमुख अभियंता के पास चर्चा के लिए समय नहीं है। अत: मजबूर होकर मंगपूर्ति हेतु शासन का ध्यान आकर्षण के लिए पेंशनर्स महासंघ ने आगामी 4 मार्च को नवा रायपुर स्थित प्रमुख अभियंता (विभागाध्यक्ष) कार्यालय का घेराव कर जंगी प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया है। इसकी सूचना से विभागीय मंत्री सहित सभी जिम्मेदार अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है। इस आंदोलन में सभी जिलों से प्रभावित रिटायर्ड कर्मचारी शामिल होने जनजागरण कर रहे है।
जलसंसाधन विभाग द्वारा इस मामले को लेकर शासन द्वारा गठित कमेटी के निर्देश और माननीय उच्च न्यायालय के निर्णय को जानबूझकर अनदेखा किया जा रहा है। पेंशनर्स महासंघ द्वारा अपनी मांगों पर लगातार विभाग का ध्यान आकर्षित कर दैनिक वेतन भोगी रिटायर कर्मचारियों की लम्बित मांगों को निराकृत की मांग करते आ रहे हैं परंतु जलसंसाधन प्रशासन द्वारा लंबित मांगों के निराकरण पर कोई कार्यवाही नहीं करने से प्रदेश के सेवानिवृत्त दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों में घोर आक्रोश व्याप्त है।
मांगों के बारे में जानकारी देते हुए कर्मचारी नेता अनिल पाठक ने आगे बताया है कि 31/12/1988 के पूर्व से नियुक्त दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों की संपूर्ण सेवा अवधि को नियमित करने, सम्पूर्ण सेवाकाल को गणना कर उपादान प्रदान करने, 300 दिन का अवकाश नगदीकरण करने, अंशदायी पेंशन योजना की विभागीय भविष्य निधि की राशि का भुगतान करने, रिटायर कर्मचारियों को सेवाकाल समयावधि का समयमान वेतनमान देने, सातवें वेतनमान का एरियर का भुगतान करने, प्रथम नियुक्ति दिनांक के एक वर्ष बाद से वार्षिक वेतन वृद्धि का लाभ देने की लंबित मांग की पूर्ति संबंधी नोटिस दिया गया है। मेरिन ड्राइव के निकट प्रदेश कार्यालय रायपुर में आयोजित बैठक को पेंशनर्स महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र नामदेव ने संबोधित करते हुए दैनिक वेतनभोगी पेंशनरों के समर्थन में घेराव कार्यक्रम में शामिल होकर आंदोलन को सफल बनाने का आव्हान किया। बैठक में राष्ट्रीय मंत्री पूरन सिंह पटेल, कार्यकारी प्रांताध्यक्ष जे पी मिश्रा, प्रदेश महामंत्री अनिल गोलहानी, आर जी बोहरे, बी एस दशमेर, अनूप श्रीवास्तव,बी एल यादव, नरसिंग राम, ओ डी शर्मा,एम आर वर्मा, हरेंद्र चंद्राकर, अनिल तिवारी,टी एन अवसरिया तथा नागेन्द्र सिंह आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए।