जनसुनवाई में प्राप्त शिकायतो का शीघ्र करें निराकरण – कलेक्टर

0

जिला सिवनी मध्यप्रदेश
जनसुनवाई में प्राप्त शिकायतो का शीघ्र करें निराकरण – कलेक्टर
सी एन आई न्यूज
सिवनी / शासन के निर्देशानुसार प्रति मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित होने वाली जिलास्तरीय जनसुनवाई में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं प्रभारी कलेक्टर नवजीवन विजय की अध्यक्षता में आयोजित हुई। जनसुनवाई में अपर कलेक्टर सी एल चिनाप एवं संयुक्त कलेक्टर प्रियंका वर्मा सहित सभी विभाग प्रमुखों की उपस्थिति रही।
जनसुनवाई में विवेकानंद वार्ड सिवनी निवासी आकाश श्रीवास द्वारा साफ-सफाई न होने एवं नाली से अतिक्रमण हटाये जाने विषयक, टैगोर वार्ड सिवनी निवासी अशेक कुमार बोपचे द्वारा रिटायमेंट पेंशन दिलाये जाने विषयक, विवेकानंद वार्ड सिवनी निवासी महबूब खान द्वारा पत्नि की मृत्यु उपरांत नामिनी को भुगतान कराये जाने विषयक, ग्राम भाटीवाडा सिवनी निवासी भूपत सिंह सनोडिया द्वारा एनपीएस की राशि एवं पेंशन प्रकरण का निराकरण कराये जाने विषयक, ग्राम छिंदग्वार निवासी ईश्वरदयाल मालवी द्वारा फसल बीमा की राशि दिलाये जाने विषयक, छतरपुर कटंगी रोड निवासी ब्रजमोहन सनोडिया द्वारा राजस्व रिकार्ड में नाम दर्ज न किये जाने विषयक, पांडिया छपारा तहसील केवलारी निवासी ईश्वरदयाल द्वारा धान बिक्री का भुगतान न मिलने विषयक, ग्राम बींझावाडा सिवनी निवासी मंगल प्रजापति द्वारा उसके मकान का कब्जा दिलाये जाने , ग्राम छिंदग्वार सिवनी निवासी ईश्वर धोबी द्वारा फसल बीमा योजना का लाभ दिलाये जाने , ग्राम बरेला निवासी श्रीमती सुनीता साहू द्वारा ग्रेज्युटी एनपीएस पेंशन राशि दिलाये जाने विषयक, ग्राम खमरिया गोंसाई तहसील लखनादौन निवासी सरिता झारिया द्वारा कोटवार पद पर नियुक्त किये जाने , ग्राम सर्राहिर्री तहसील कुरई निवासी चमरलाल द्वारा बिना अनुमति फाती दर्ज कराने एवं उसे निरस्त कर वारसानों के नाम दर्ज कराये जाने विषयक, ग्राम पलारी चूनाभट्टी सिवनी निवासी अनीता बाघमारे द्वारा बीपीएल कार्ड बनाए जाने , ग्राम जैतपुरकला सिवनी निवासी छोटेलाल बघेल द्वारा भूमि का कब्जा दिलाये जाने एवं सीमांकन कराये जाने , ग्राम अरी निवासी चंद्रहास ठाकुर तहसील बरघाट द्वारा पाईप लाईन निर्माण कार्य का भुगतान दिलाये जाने , ग्राम बोरीकला निवासी मो.हमीद खान द्वारा बैंक से ऋण दिलाये जाने , कबीर वार्ड डूंडासिवनी निवासी पी एल जर्गे द्वारा अवैध भवन निर्माण पर रोक लगाये जाने विषयक, ग्राम जटलापुर भोमा निवासी विजयशंकर डेहरिया द्वारा व्यापारी द्वारा क्रय की गई 200 क्विंटल गेहूं का मूल्‍य दिलाये जाने विषयक सहित विभिन्न समस्याओं के निराकरण संबंधी कुल 85 आवेदन जनसुनवाई में प्राप्त हुए। जिनके नियमानुसार शीघ्र निराकरण करने के निर्देश प्रभारी कलेक्टर नवजीवन विजय ने संबंधित विभागाधिकारियों को दिए।
जिला ब्यूरो छब्बी लाल कमलेशिया की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed