150 बटालियन के.रि.पु.बल के द्वारा दिनांक 29/11/2023 को सिविक एक्षन कार्यक्रम का आयोजन किया गया

0

जिला सुकमा, थाना चिंतागुफा के ग्राम चिंतागुफा के पास स्थित सी/150 बटालियन के.रि.पु.बल के द्वारा दिनांक 29/11/2023 को सिविक एक्षन कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम मुख्य अतिथि श्री संतोष कुमार (सहा0कमा0) समवाय अधिकारी सी/150 बटा0 के0रि0पु0बल चिंतागुफा, श्री रविन्द्र सिहं मुलतानी (सहा0कमा0), वाई0पी0 227 बटा0 के0रि0पु0बल, चिंतागुफा थाना प्रभारी निरीक्षक सुनिल दास, पेडियम हिडमा (जनपद सदस्य), सोडी लखमा उप संरपच के उपस्थिति मे सम्पन्न हुआ।

सिविक एक्षन कार्यक्रम में ग्राम चिंतागुफा व चिंतागुफा के अधीन पटेलपाडा,सरपंचपाडा गा्रम के गाॅवों के लगभग 200 ग्रामीणों जिसमें बुजुर्गाे, महिलाओं, युवाओं व स्कुली बच्चांे ने भाग लिया।

       कार्यक्रम के दौरान उनकी जरूरतो के अनुसार साईकिल,साडी,बेडसीट ,टीन-सीट, टी-षर्ट, ट्रैकपैंट, रेडियों, क्रिकेट बैट, क्रिकेट बाॅल , क्रिकेट स्टंाप, फुट बाॅल, बालिबाॅल, बालिबाॅल नेट, कैरम बोर्ड, चेस बोर्ड एवं अध्ययन सामग्री (स्कुल बैग,नोट बुक,पेन,पैंसिल,कटर व रबर इत्यादी)  आदि का वितरण किया गया जिसमें स्थानिय स्कुल सिक्षक भी उपस्थित थे।

        इसके अलावा गा्रमीणों को उपरोक्त सामग्रीयों के वितरण के साथ-साथ जलपान और भोजन भी कराया गया।


      सिविक एक्षन कार्यक्रम का आयोजन श्री सारंग कमाण्डंेट 150 बटालियन के निर्देषन पर किया गया। (सहायक कमान्डेंट) समवाय अधिकारी सी/150 बटा0 के0रि0पु0बल, श्री संतोष कुमार , श्री रविन्द्र सिहं  मुलतानी (सहा0कमा0), वाई0पी0 227 बटा0 के0रि0पु0बल, चिंतागुफा थाना प्रभारी निरीक्षक सुनिल दास, पेडियम हिडमा (जनपद सदस्य), सोडी लखमा उप संरपच उपस्थित थे। 

श्री संतोष कुमार  (सहा0कमा0) समवाय अधिकारी सी/150 बटा0 केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के अपने संदेष से ग्रामीणो को सम्बोधित करते हुए कहा कि 150 बटालियन के.रि.पु.बल इस क्षेत्र के विकास के लिए हमेषा तत्पर है तथा आपके विकास के लिए जो भी सहयोग होगा हम करते रहेगे उन्हे सुरक्षा बलों के साथ बेहतर तालमेल रखने के लिए सम्बोधित किया   तथा उन्हें यह भी आष्वासन दिया कि आपके सहयोग  के लिए यह समाज में षांति और सदभाव स्थापित करने के लिए 150 बटा0 केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की ओर से की गई एक पहल है।

महिला षिक्षा व नारी सषक्तिकरण पर भी जोर दिया साथ ही स्कुली बच्चों को मन लगाकर पढने लिखने एंव राष्ट्र निमार्ण मे षिक्षा की उपयोगिता पर जोर दिया तथा देष के विकास के लिए बढ-चढकर भाग लेने के लिए प्रेरित/उत्साहित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *