कवर्धा शहर में रात्रिकालीन गश्त के दौरान पुलिस की सख्ती

कवर्धा शहर में रात्रिकालीन गश्त के दौरान पुलिस की सख्ती
संदिग्धों की पहचान, असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई, मॉडिफाइड बुलेट सवारों को रोका गया
गांधी मैदान और बस स्टैंड क्षेत्र में अनधिकृत रूप से रह रहे देवार समुदाय के लोगों को अंतिम चेतावनी दी गई
पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र सिंह (आईपीएस) के निर्देश पर तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पुष्पेन्द्र बघेल एवं श्री पंकज पटेल के मार्गदर्शन में 01 जुलाई 2025 की रात कवर्धा शहर में रात्रिकालीन पैदल गश्त अभियान चलाया गया। यह गश्त रात्रि 10 बजे से प्रारंभ होकर शहर के प्रमुख एवं संवेदनशील क्षेत्रों में संचालित की गई।
गश्त दल में एसडीओपी श्री कृष्णा चंद्राकर, कोतवाली थाना प्रभारी श्री लालजी सिन्हा, साइबर सेल प्रभारी श्री मिश्रा, उप निरीक्षक रजनीकांत दीवान, एएसआई श्री संजीव तिवारी, श्री राजकुमार चंद्रवंशी सहित कोतवाली थाना, डीआरजी व साइबर सेल की संयुक्त टीम शामिल रही।
CNI NEWS कवर्धा छत्तीसगढ़ से अनवर खान की रिपोर्ट