एसडीएम को शासन प्रशासन के नाम शिक्षकों ने सौंप ज्ञापन।

0

शिक्षकों ने की एकदिवसीय ब्लॉक स्तरीय धरना प्रदर्शन एवं रैली

पिथौरा विकासखंड में शिक्षक साझा मंच के द्वारा चार सूत्रीय मांगे विसंगति पूर्ण युक्ति युक्ति करण निरस्त कर सेटअप 2008 का पालन करे सोना साहू प्रकरण के आधार पर क्रमोन्नति के लिए जनरल आर्डर करने प्रथम नियुक्ति तिथि से सेवा की गणना कर पुरानी पेंशन देने व्याख्याता पदोन्नति में बी एड /डी एड दोनों को मान्य करने मांगों को लेकर एकदिवसीय ब्लॉक स्तरीय धरना प्रदर्शन एवं रैली निकालकर शासन प्रशासन के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया प्रांतीय निर्देशानुसार विकासखंड के संचालक महेंद्र चौधरी एवं षडानंन भोई के मार्गदर्शन में धरना प्रदर्शन किया गया जिसमें विशेष रूप से प्रांतीय सहसंचालक सुधीर प्रधान प्रदीप पटेल जिला संयोजक दिनेश नायक एन पी तिवारी डॉ मुकेश डड़सेना दीपक देवांगन लोरिश कुमार विजय प्रधान श्रीमती ज्योति दीवान इती प्रधान रेहाना बानो सुकांति नायक पुष्पा चौहान पूनम वर्मा सहित सैकड़ों की संख्या में शिक्षक उपस्थित होकर शासन प्रशासन को चेतावनी दी और कहा कि यदि हमारी मांगों को जल्द पूरा नहीं किया गया तो आगामी दिनों में उग्र आंदोलन की चेतावनी दी जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी आज के इस कार्यक्रम का संचालन श्री दुर्वासा गोस्वामी ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *