वक्रांगी कंपनी टंडवा में मारपीट करने वाला सुपरवाईजर हुआ गिरफ्तार आरोपी के अन्य साथियो की पतासाजी की जा रही है ।

अपराध क्रमांक – 219/2025 धारा 296, 115(2), 351(3), 3(5), 118(1) बी0एन0एस0
दिनांक 26.05.2025
तिल्दा नेवरा – काम पर लेट आने पर गाली गलौज कर बत्ता, चाकू, राॅड, पाईप से मारपीट कर किये घायल
दिनांक 24.05.2025 को रात्रि में प्रार्थी सूरज धु्रव जो कि वक्रांगी प्लांट ग्राम टण्डवा में ठेकेदार के अंतर्गत क्रेन आपरेटर का काम करता है । रात्रि करीब 08ः30 बजे अपने अन्य साथी ईश्वर निषाद के साथ ड्यूटी करने पहुॅचा तब सुपरवाईर विक्की सिंह ने ड्यूटी पर लेट से आये हो कहकर अपने साथी गुरमीत सिंह के साथ मिलकर गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देकर हाथ मुक्का से मारपीट किया* । प्रार्थी व आहत् गेट के पास पहुॅचकर अपने साथियो को फोन कर बुलाने लगे तो आरोपीगण भी अपने अन्य दो अन्य साथियो के साथ मिलकर लकडी के बत्ता, चाकू, लोहे के पाईप और राॅड से मारपीट कर चोट पहुॅचाकर वहाॅ से भाग गये। प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध कायम कर आरोपियो की पतासाजी क्रम मेें आरोपी सुपरवाईजर विक्की सिंह उर्फ नरेन्द्र बघेल मिलने पर अभिरक्षा में लेकर उसके अन्य साथियो के संबंध में पूछताछ किया जाकर आरोपी से घटना में प्रयुक्त लकडी का बत्ता को जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमांड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया है। प्रकरण में अन्य आरोपीगण घटना के बाद से फरार है जिनकी पता तलाश की जा रही है।
आरोपी – विक्की सिंह उर्फ नरेन्द्र बधेल पिता बंशीलाल बधेल उम्र 34 साल
स्थायी पता ग्राम बदनारा थाना नादधाट जिला बेमेतरा छ 0 ग 0 हाल पता – वक्रांगी प्लांट टड़वा का लेबर कालोनी थाना तिल्दा नेवरा जिला रायपुर छ 0 ग 0
CNI News से अजय नेताम की रिपोर्ट –