भाटापारा रेलवे स्टेशन पर दर्दनाक हादसा: इंटरसिटी सुपरफास्ट ट्रेन की चपेट में आने से गाय की मौत

भाटापारा, 26 मई 2025:
भाटापारा रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 4 पर आज दोपहर एक दर्दनाक हादसा हो गया। दोपहर 1 बजकर 40 मिनट पर बिलासपुर इंटरसिटी सुपरफास्ट एक्सप्रेस के गुजरने के दौरान एक गाय ट्रेन की चपेट में आ गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसा इतना तेज था कि टक्कर के बाद गाय उछलकर सीधे प्लेटफॉर्म नंबर 4 पर आ गिरी।

घटना की जानकारी मिलते ही सीएनआई न्यूज के हेड ने तत्परता दिखाते हुए भाटापारा स्टेशन पर तैनात जीआरपी (रेलवे पुलिस) को सूचना दी। जीआरपी की टीम, जिसमें आरक्षक लाल सिंह मौजूद थे, तुरंत मौके पर पहुंची और कार्यवाही करते हुए मृत गाय को प्लेटफॉर्म से हटवाया, जिससे यात्रियों को आवागमन में कोई परेशानी न हो।

हादसे को लेकर जब सीएनआई न्यूज द्वारा जीआरपी आरक्षक लाल सिंह से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि हादसा किस ट्रेन से और किस दिशा से हुआ। हालांकि प्रत्यक्षदर्शियों और समय की पुष्टि से यह अनुमान लगाया जा रहा है कि हादसा बिलासपुर इंटरसिटी सुपरफास्ट एक्सप्रेस से हुआ होगा, लेकिन इस पर अभी अधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है।

इस घटना के बाद स्टेशन पर मौजूद यात्रियों में भी हलचल मच गई। कुछ समय के लिए प्लेटफॉर्म नंबर 4 पर अफरा-तफरी का माहौल रहा। स्थानीय प्रशासन और रेलवे अधिकारियों से यह सवाल उठ रहा है कि रेलवे ट्रैक पर आवारा पशु आखिर कैसे पहुंच रहे हैं, और इस पर सुरक्षा के क्या इंतजाम हैं?
रेलवे प्रबंधन और स्थानीय प्रशासन से उम्मीद की जा रही है कि इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए उचित कदम उठाए जाएंगे, जिससे भविष्य में ऐसी दर्दनाक घटनाएं न हो।
सी एन आई न्यूज के लिए भाटापारा से मोहम्मद अज़हर हनफी की रिपोर्ट