मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र पटेल ने किया विनर ट्रॉफी से सम्मानित

0

मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र पटेल ने किया विनर ट्रॉफी से सम्मानित

भारतीय मानक ब्यूरो (The Bureau of Indian Standards (BIS)) भारत में राष्ट्रीय मानक निर्धारित करने वाली संस्था है। यह उपभोक्ता मामलों, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय के अधीन कार्य करती है। पहले इसका नाम ‘ भारतीय मानक संस्थान ‘ (Indian Standards Institution / ISI) था जिसकी स्थापना सन् 1986 में हुई थी।
भारत मानक ब्यूरो ( BIS) अहमदाबाद के 78वें स्थापना दिवस पर पी एम श्री जवाहर नवोदय अहमदाबाद के छात्रों ने लहराया पंचम। जहां इंटर स्कूल क्विज कंपटीशन में पीएम श्री जवाहर नवोदय की स्टैंडर्ड क्लब की छात्रा कुमारी सौम्या ठाकुर एवं प्राची बनकर की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया ।.वहीं दूसरी तरफ छात्र माहिर पटेल, उन्नति पटेल, यशवी एवं जिया पांचाल ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के Portrait from Thumbpin बना कर गुजरात के मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र पटेल को प्रसन्नचित कर दिया ।यह पोर्ट्रेट छात्रों द्वारा BIS अहमदाबाद और IIT गांधीनगर के निर्देशन में स्टैंडर्ड क्लब एक्टिविटी के अंतर्गत बनाया गया था।कुमारी हेमलता , अदिति,ऋतु,एवं कृषा ने मणिपुरी नृत्य से उपस्थित दर्शकों एवं गणमान्य नागरिकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन गांधीनगर स्थित नारायणी हाइट्स में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का आयोजन BIS अहमदाबाद, द्वारा BIS प्रमुख श्री सुमीत सेंगर के निर्देशन में किया गया।
विद्यालय की ओर से स्टैंडर्ड क्लब की मेंटर श्रीमती मीनू दीक्षित, श्री अंबालाल चौधरी और श्रीमती मनीषा इंगले कार्यक्रम में शामिल हुए। विजेता छात्राओं ने BIS अहमदाबाद और विद्यालय के प्राचार्य श्री रवीन्द्र कुमार दीक्षित का आभार व्यक्त किया और अपने आप को मुख्य मंत्री श्री भूपेंद्र पटेल द्वारा पुरस्कृत किए जाने पर गौरांवित महसूस किया।

अहमदाबाद गुजरात से मनोज सिंह राजपूत की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *