आदित्य श्रीवास्तव बने यूपीएससी 2023 के टापर

0

आदित्य श्रीवास्तव बने यूपीएससी 2023 के टापर

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

नई दिल्ली – संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने सिविल सेवा परीक्षा 2023 का फाइनल रिजल्ट आज जारी कर दिया है।
लखनऊ के आदित्य श्रीवास्तव ने देश की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षा संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सर्विसेज में पहला स्थान हासिल किया है। वहीं इसके बाद अनिमेष प्रधान ने दूसरा , डोनुरू अनन्या रेड्डी ने तीसरा , पीके सिद्धार्थ रामकुमार ने चौथा और रुहानी ने पांचवां स्थान हासिल किया है।इस साल टॉप फाईव रैंक में आने वाले तीन कैंडिडेट्स पहले से ही आईपीएस ऑफिसर हैं। रैंक वन हासिल करने वाले आदित्य श्रीवास्तव, रैंक फोर पी के सिद्धार्थ रामकुमार और रैंक फाईव रूहानी हैदराबाद में नेशनल पुलिस एकेडमी में आईपीएस ट्रेनिंग पूरी कर रहे हैं। आईएएस, आईएफएस और आईपीएस समेत 1143 वैकेंसी के लिये 1016 अभ्यर्थियों की नियुक्ति की सिफारिश की गई है। इनमें से 347 जनरल कैटेगरी के हैं , जबकि 115 ईब्ल्यूएस, 303 ओबीसी, 165 एससी, 86 एसटी कैटेगरी के हैं। वहीं 355 अभ्यर्थियों का रिजल्ट प्रोविजनल रखा गया है। इस बार 09 अप्रैल 2024 तक यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के इंटरव्यू चले थे। इंटरव्यू राउंड की शुरुआत 02 जनवरी से हुई थी। मुख्य परीक्षा में सफल होने वाले लगभग 2846 उम्मीद्वारों को इंटरव्यू के लिये बुलाया गया था। यूपीएससी ने सिविल सेवा परीक्षा 2023 के तहत आईएएस, आईपीएस समेत सर्विसेज में 1143 पदों पर भर्ती निकाली थी। इसमें आईएएस के 180, आईपीएस के 200, आईएफएस के 37 के पद थे। बता दें कि भारतीय प्रशासनिक सेवा, भारतीय विदेश सेवा, भारतीय पुलिस सेवा और केंद्रीय सेवाओं, ग्रुप ए और बी में नियुक्ति के लिये लिखित परीक्षा और व्यक्तित्व परीक्षण के आधार पर अंतिम परिणाम तैयार किये गये हैं। गौरतलब है कि देश के सबसे कठिन परीक्षा यूपीएससी में टाप आने वाले आदित्य श्रीवास्तव व उनका परिवार लखनऊ के मवैया के रहने वाले हैं। पिता अजय श्रीवास्तव सीएजी में असिस्टेंट ऑडिटर हैं जबकि मां आभा श्रीवास्तव गृहिणी हैं और बहन डीयू में पढ़ाई कर रही है। आदित्य ने वर्ष 2019 में आईआईटी कानपुर से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बीटेक किया. इसके बाद बंगलुरु में पंद्रह महीने तक नौकरी भी की। जब मन नहीं लगा तो नौकरी छोड़कर यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी। पहली बड़ी सफलता वर्ष 2022 की परीक्षा में मिली जब उनका सिलेक्शन आईपीएस के पद पर हुआ। देश भर में उन्हें 216 रैंक हासिल हुई थी। उन्होंने हैदराबाद में आईपीएस की ट्रेनिंग की और वर्तमान में बंगाल कैडर के अंडर ट्रेनी आईपीएस अफसर हैं। आईपीएस की ट्रेनिंग के साथ ही साथ आदित्य श्रीवास्तव आईएएस की परीक्षा की तैयारी भी करते रहे। आदित्य ने यूपीएससी में सेल्फ स्टडी से सफलता हासिल की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *